Happy
Dussehra Messages in Hindi
दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत।
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल॥
********************
रावन जलाओ..
बुराई को आग लगाओ…
अच्छाई को अपनाओ…
खुशियाँ मनाओ..
खूब पिओ…
खूब खाओ..
दशहरा का त्यौहार मनाओ।
Happy dussehra Messages in Hindi
********************
आप सभी को दशहरा के पावन पर्व की
हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ
कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!
********************
सतीत्व
मर्यादा के लिए,
कुदरत ने कहर बरसाया था।
जब रावण की मौत आयी,
समंदर ने पत्थरो को तैराया था।
********************
फूल खिले.. खुशी आपके कदम चूमे..
कभी ना हो दुखों का सामना..
धन ही धन आये आपके अंगनां…
यही है दशहरे के अवसर पर हमारी मनोकामना।
Happy Dussehra
********************
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहे आप कही भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा
********************
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।
********************
हो आपकी #life में खुशियों का मेला…
कभी ना आये कोई झमेला.
सदा सुखी रहे आपका बसेरा.
मुबारक हो आपको दशहरा
********************
बुराई का रूप अब भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं।
देश रुपी इस लंका में कौन राम बनेगा,
यंहा तो अब बस मिलावटी व्यवहार हैं।
********************
दशहरे की आपको,
पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।
********************
दहन पुतलो का ही नहीं,
बुरे विचारो का भी करना होगा।
श्री राम का करके स्मरण,
हर रावण से लड़ना होगा।
********************
ज्योत से ज्योत जगाते चलो.
प्रेम की गंगा बहाते चलो.
राह में जो आये दीन-दुखी.
सबको गले से लगाते चलो.
दिन आयेगा सबका सुनहरा.
इसलिये मेरी और से Happy Dussehra!
********************
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा
********************
रावण के संहार पर दशहरा
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली हैं।
दुनिया सारे गुण उनके गाती,
मेरे श्री राम की हर बात निराली हैं।
********************
As Shri Ram kills Ravana,
And comes back to people he loves,
As Maa Durga kills Mahish-asura,
And prepares 2 go back 2 her heavenly abode
May these gud-over-evil stories,
Inspire you towards ur own victories..!!!
********************
Everyday sunrise to give us
A message that darkness will
Always be beaten by light
Let us follow the same
Natural rule and enjoy the
Festival of good defeats evil.
Happy Dashhara
********************
Wish this Dussehra bring
Three high in your life.
High Devotion, Determination
And Dedication which will take
You to Dream Destination.
Happy
Dussehra sms in Hindi
May this Dussehra,
Light up for you.
The hopes of Happy times,
And dreams for a year full of smiles!
Wish you Happy Dussehra.
********************
मैंने
महसूस
किया
है
उस
जलते
हुए
रावण
का
दुःख
जो
सामने
खड़ी
भीड़
से
बारबार
पूछ
रहा
था..
‘तुम में से
********************
दशहरे की आपको,
पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।
********************
तिन
लोग
आपका
नंबर
मांग
रहे
है,
ने
नहीं
दिया
|
पर
आपके
घर
का
पता
दे
दिया
है
|
वो
दशहरा
के
दिन
आयेंगे
| उनके
नाम
है!!
********************
आज मेरा सभी मित्रों से अनुग्रह् है की अपने घरों से बहार न निकले कोई
रावण समझ के दहन ना कर दे।।।
********************
असत्य पर सत्य की जीत
के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।
********************
आप
सभी
को
रामनवमी
एवं
दशहरा
के
पावन
पर्व
की
हार्दिक
शुभकामनाएँ!
मैं
ईश्वर
से
प्रार्थना
करता
हूँ
कि
आप
व
आपका
परिवार
सदैव
सुख
समृद्ध
खुशहाल
रहे!
********************
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.
********************
सुख, शान्ति एवम समृध्दि
की
मंगलमयी कामनाओं के साथ
महानवमी और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Happy Dussehra Wishes in Hindi
1) Happy Dussehra Sms in Hindi
Fonts
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याए पर न्याय की विजय।
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार
यही है दशहरे का त्यौहार।
Happy dussehra Messages in Hindi
2) भारतवासियों के लिए शुभ दशहरा सन्देश
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ,
अच्छाई
को अपने जीवन में अपनाओ।
रावण
को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ,
प्रगति
के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ।
Happy dussehra Messages in Hindi
3) Happy Dussehra Wishes for
Friends
As Shri Ram kills
Ravana,
And
comes back to people he loves,
As
Maa Durga kills Mahish-asura,
And
prepares 2 go back 2 her heavenly abode
May
these gud-over-evil stories,
Inspire
you towards ur own victories..!!!
4) वियजदशमी की शुभकामना सन्देश
कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम
जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया।
हर
पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं
वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना।
5) Inspirational Dussehra Shayari in
Hindi 140
दशहरा का तात्पर्य, सदा
सत्य की जीत
गढ़
टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत।
सच्चाई
की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना
रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल॥
6) Happy Dussehra Wishes for Friends
On this special day,
As
you celebrate valor & courage
Triumph
of good over evil,
Wish
you success & happiness
In
everything you do…!
Happy dussehra Messages in Hindi
7) Happy Dussehra Sms in Hindi Language
हो आपकी जिंदगी में खुशियों
का मेला
कभी
ना आए कोई झमेला।
सदा
सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक
हो आपको यह शुभ दशहरा.।
8) हैप्पी दशहरा शायरी सन्देश
सतीत्व मर्यादा के लिए,
कुदरत
ने कहर बरसाया था।
जब
रावण की मौत आयी,
समंदर
ने पत्थरो को तैराया था।
By
Aanshal Singh
9) Happy Dussehra Messages for
Greetings
May the Bhagwan Rama
always with you
May
the Bhagwan Rama
Keep
showering his blessings upon you
May
Ur life be prosperous and peace and
All
the trouble may get free throughout.
Happy dussehra Messages in Hindi
10) रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार
बुराई का रूप अब भ्रष्टाचार
हैं,
रावण
के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं।
देश
रुपी इस लंका में कौन राम बनेगा,
यंहा
तो अब बस मिलावटी व्यवहार हैं।
Happy dussehra Messages in Hindi
11) Dussehra Hindi Sms on Lord Ram
जैसे श्री राम ने जीता
लंका को,
वैसे
अप भी जीतें सारी दुनिया।
इस
दशहरे मिल जायें आप को
दुनिया
भर की सारी खुशिया।
12) दशहरे का त्यौहार विशेष मैसेज
करने बुराई का नाश,
जगाने
दिलों में अच्छाई का एहसास।
प्रेम
और सत्य की राह दिखने,
आ
गया हैं दशहरे का त्यौहार..।।
0 Comments