Ticker

6/recent/ticker-posts

Happy Dussehra shayari in Hindi

Happy Dussehra Shayari in Hindi 

ganga dussehra shayari in hindi; ssehra message in hindi; ssehra love shayari; ssehra wishes in hindi; nga dussehra wishes in hindi; ssehra shayari image; ssehra greetings in hindi; shmani shayari

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

बुराई पर अच्छाई की विजय,

असत्य पर सत्य की विजय,

अधर्म पर धर्म की विजय,

अन्याय पर न्याय की विजय,

***********************

पाप पर पुण्य की विजय,

अत्याचार पर सदाचार की विजय,

अज्ञान पर ज्ञान की विजय,

क्रोध पर दया की विजय,

***********************

रावण पर राम की विजय के प्रतीक पावन पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें।

दशहरा पर प्यार भरी शायरी

आज की नयी सुबह सुहानी हो जाये,

आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाये,

दे इतनी खुशियाँ यह दशहरा आपको,

खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाये।

**********************

दशहरे पर राम के लिए शायरी

सत्य स्थापित करके इस देश से बुराई को मिटाना होगा,

आतंकी रावण का दहन करने आज फिर राम को आना होगा।

***********************

विजयदशमी शायरी

जीवन आपका सुनहरा हो जाये,

आपके घर में हमेशा रहे सुख का पहरा,

यह दशहरा शांति लाये अपार,

राम की जय खुशी की आयी बहार।

हैप्पी दशहरा शायरी 2020

***********************

ज्योत से ज्योत जगाते चलो,

प्रेम की गंगा बहाते चलो,

राह में जो आये दीन-दुखी,

सब को गले से लगाते चलो,

दिन आएगा सबका सुनहरा,

इसलिए हमारी तरफ से हैप्पी दशहरा।

***********************

Happy Dussehra Messages in Hindi

ganga dussehra shayari in hindi; ssehra message in hindi; ssehra love shayari; ssehra wishes in hindi; nga dussehra wishes in hindi; ssehra shayari image; ssehra greetings in hindi; shmani shayari

खुशी आपके कदम चूमे,

कभी ना हो दुखों से आपका सामना,

सुख और धन आये आपके आँगन,

विजयदशमी के शुभ अवसर की मनोकामना।

***********************

आपकी जिंदगी में लगे खुशियों का मेला,

कभी ना आये कोई झमेला,

सदा खुश रहे आपका बसेरा।

दशहरा की शायरी

***********************






दशहरा एक उम्मीद जगाता है,

बुराई के अंत की याद दिलाता है,

जो चलता है सच्चाई और अच्छाई की राह पर,

वो विजय का प्रतीक बन जाता है।

***********************

दशहरे पर्व, रावण पर शायरी

बुराई का होता है विनाश,

दशहरा लाता है उम्मीद की आस,

रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश।

दशहरे पर राम के सम्मान में शायरी

जरूरी है अपने जहन में राम को जिंदा रखना,

पुतले जलाने से कभी रावण नहीं मरता।

***********************

दशहरे की हार्दिक बधाई शायरी

आपको दशहरे की बहुत बहुत शुभकामनायें,

दशहरा झूठ पर सच की विजय का त्यौहार है,

आप भी हर राह पर विजय हो यही ईश्वर से हमारी दुआ है।

***********************

Dussehra shayri in Hindi

ganga dussehra shayari in hindi; ssehra message in hindi; ssehra love shayari; ssehra wishes in hindi; nga dussehra wishes in hindi; ssehra shayari image; ssehra greetings in hindi; shmani shayari

आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.

सत्य स्थापित करके, इस देश से बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने आज फिर राम को आना होगा.
आपको पूरे परिवार सहित दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ

***********************

आपके जीवन में कभी-भी कोई गम ना आएँ,
आपको दशहरा की ढेरों सारी शुभ कामनाएँ.
दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएँ आपको ||

***********************

अन्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा.
मंगलमय हो दशहरा

***********************





आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से

***********************

दशहरा का मतलब है सदा सत्य की जीत,
गढ़ टूटेगा झूठ का, होगी सत्य से प्रीत.
Happy Dussehra shayri in Hindi

***********************

बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई ||

***********************

हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.
दशहरे की शुभ कामनाएँ||

***********************

इस से पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरो की तरह आम हो जाए,
Happy Dussehra shayri in Hindi

***********************

रामजी की कृपा से आप पर हो ख़ुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामना हमारी, आप करो स्वीकार.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!

***********************

मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था.
तुम में से

***********************
पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।

***********************





Post a Comment

0 Comments