Vivek
Bindra Motivational Quotes in Hindi
मैं कभी हारता नहीं, या तो जीतता हूं…या सीखता हूं।
******************
जिम्मेदारी एक ऐसी चीज है जो कभी दी नहीं जाती केवल ली जाती है, यह आप पर निर्भर है कि आप
किस कैटेगरी में आना चाहोगे।
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
बुद्धिमान आदमी इतिहास नहीं रचता,बुद्धिमान लोग इतिहास पढ़ते हैं,
इतिहास तो पागल लोग रचते हैं।
******************
Passion वो चीज है, जिसके लिए आपको तनख्वाह ना दी जाए। फिर भी आप उसे करने के लिए
तैयार रहते
हो।
******************
आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता मन से होता है, अगर इंसान मन से विकलांग हो गया तो हमेशा
के लिए विकलांग हो गया।
******************
आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता मन से होता है, अगर इंसान मन से विकलांग हो गया तो हमेशा
के लिए विकलांग हो गया।
******************
Passion आपके दिमाग में होता है। प्रॉब्लम बाहर समाज
में होती है।
******************
अगर हम इस पैशन और प्रॉब्लम्स को एक करके इसे प्रॉफिटेबल बिज़नस में बदल दे, तो जरा
सोचिए क्या हो सकता है?
******************\
अगर आप इसी जीवन में अपने बिजनेस को बड़ा बनाना चाहते है तो सिर्फ अपनी कमाई
पर फोकस मत करिए,
बल्कि अपने आत्म विकास पर भी पैसा खर्च करिए.
******************
क्योंकि हर इंसान को उतना ही मिलता है जितना वह काबिल होता है।
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
Vivek Bindra Quotes on
Success
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है। जबकि सपना पूरा करने वालों के लिए
दिन छोटा पड़ जाता है।
******************
TV आपको वो दिखाता है,
जो वो दिखाना चाहते हैं।
******************
अगर पहले prepare नहीं किया तो बाद में जिंदगी भर
repair करते रहना।
******************
आलस करने में आलस करो, आलस मत करो।
******************
अगर आप काम ना करने के बहाने ढूंढ सकते हो तो काम करने के बहाने भी ढूंढ सकते हो।
******************
आज भी जमाना इसी बात से खलता है कि यह आदमी इतनी ठोकर खाकर भी सीधा कैसे
चलता है।
******************
जो भी आप काम करना चाहते हैं क्या उस काम को करने के लिए अगर आपको पैसा नहीं मिले तो भी
आप उस काम को करने के लिए तैयार है?
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
जब-जब दबाव बढ़ता है तब-तब प्रभाव घटता है।
******************
Quotes of Vivek Bindra in
Hindi
जरूरी नहीं कि जो सारी रात जागता हो वो आशिक ही हो, हो सकता है कि अपने देश के लिए मरने
मिटने वाला सिपाही हो।
******************
असली सिपाही( सैनिक) वो नहीं होता जो इसलिए लड़ता है कि सामने वाले से नफरत है…
वो
इसलिए लड़ता है कि पीछे वाले से उसको प्यार है।
******************
यदि आप बार-बार विफल हो रहे है, तो उसे हार की तरह नहीं अवसर की तरह देखिए और फिर से
एक
बार कोशिश करने में लग जाईये. आपको सफलता जरूर मिलेगी।
******************
आप परिस्थिति को दोष देते हैं…..और मनःस्थिति में
सुधार नहीं लाते।
******************
अपनी मनःस्थिति बदलिए….परिस्थिति खुद-ब-खुद बदल जाएगी।
******************
अगर व्यापार में सफलता पानी है तो fast mover बने, क्योंकि अंत में आपके लिए कोई
नहीं रुकता हमेशा जीत आगे आने वाले की होती है।
******************
अगर fruits चाहिए तो पहले roots
ठीक करो।
******************
अगर आपको फल की इच्छा है तो पेड़ में पानी डालिये और उसका अच्छी तरह से ध्यान
रखिए, फल आपको मिलने लगेंगे.
Vivek Bindra Motivational quotes in Hinid
******************
लेकिन अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपने काम पर फोकस करिए क्योंकि आपका काम ही
है, जो आपको सफल और विफल बनाता है।
******************
दो प्रकार के लोग होते हैं, एक वो जिनके के जीवन में बड़ा गोल( goal) है। एक वो
जिनका जीवन गोल-गोल है।
Happy Diwali shayari in Hindi 2020
******************
मैं अपने कल के रिकॉर्ड को आज तोड़ दूंगा, अगर खुद से ऐसी बातें करने का साहस रखते है तो
आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
व्यापार और जिंदगी को बेहतर ढंग से समझना है, तो भगवत गीता का अध्ययन करें.
क्योंकि
इसमें हमारी
सारी समस्याओं का समाधान।
******************
मेरे देश की जिम्मेदारी नहीं है, मुझे आगे बढ़ाने की बल्कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने देश को
आगे बढ़ाऊंगा।
******************
इस दुनिया में दो प्रकार के लोग हैं: पहला- जो इतिहास
रटने में अपना समय बिताते हैं।
******************
दूसरा- जो इतिहास रचने में अपना समय बिताते हैं।
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं; तो ठीक है।
******************
अगर सोशल मीडिया आपका इस्तेमाल कर रहा हैं…तो गलत है।
******************
Vivek Bindra
Motivational Quotes in Hindi For Business
जिसके पास जनता है,
उसकी दुनिया सुनता है।
******************
आज की दुनिया में सफल और जिंदा वही है जो लगातार कुछ ना कुछ सीख रहा है.
******************
अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो यह समझ लीजिए यही एक आदत आप के पतन
का कारण बन सकती है।
******************
तो आईये आज हम इस आर्टिकल के जरिये Vivek Bindra के द्वारा कहे गये Speech के कुछ अनमोल विचारो |
******************
Anmol Vichar को शेयर करते है जिनसे आप को भी
Motivation जरुर मिलेगा
खुद के मन की स्थिति को बदलिए परिस्थितिया खुद ही बदल
जायेगी
मै कभी नही हारता, या तो जीत जाऊंगा या फिर सीख जाऊंगा
जिम्मेदारी देने नही बल्कि खुद से लेने का काम है
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
एक सफल बिजनसमैन का काम माल बेचना नही होता बल्कि अपने काम से अपने कस्टमर को सफल बनाना
होता है
******************
बीच समुंद्र से लौटने का कोई फायदा नही है और इतनी ही दुरी आगे चलकर अपने लक्ष्य
को हासिल कर सकते है
******************
जितना ही बड़ा जाल होगा उतनी ही ज्यादा मछली भी आएगी
या तो आप आभारी होंगे या फिर भारी होगे
सफलता कोई दुरी नही बल्कि यह जीवन यात्रा है
******************
सफलता कोई दुरी नही बल्कि यह जीवन यात्रा है
******************
आपका पहला प्रोडक्ट आपको सफल नही बना सकता है पहला प्रोडक्ट्स तो सिर्फ टेस्टिंग के लिए होते है
******************
अगर कम्पनी में खुशहाली आती है तो सबको फायदा होता
है
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
अगर कम्पनी में खुशहाली आती है तो सबको फायदा होता है
******************
यदि आप सोशल मीडिया का यूज़ कर रहे है तो यह ठीक है लेकिन यदि सोशल मीडिया
आपका यूज़ कर रहा है तो यह आपके लिए गलत है
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
अब का जमाना Physical नही बल्कि Digital है
******************
आप अपने परिस्थिति को तो दोष हमेसा देते है लेकिन खुद में कोई सुधार नही लाना
चाहते
******************
इस दुनिया में दो तरह के लोग है पहला वे उनके जीवन में Goal (लक्ष्य) है दुसरे वे जिनका जीवन ही गोल गोल है
******************
आज भी जमाना इसी बात से जलता है की यह आदमी इतने ठोकर खाने के बाद भी कैसे
चलता है
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
काम ना करने के हजारो बहाने ढूढ़ सकते है लेकिन काम करने के भी बहाने ढूढ़ सकते है
******************
पहले खुद Prepare करे वरना जीवन भर Repair ही करते
रहना पड़ेगा
******************
पहले खुद Prepare करे वरना जीवन भर Repair ही करते रहना पड़ेगा
******************
अगर Fruits चाहिए तो सबसे पहले Roots ठीक करना चाहिए
Vivek Bindra Motivational quotes in Hindi
******************
अपने बनाये हुए कल के रिकॉर्ड को आज ही तोड़ दूंगा
******************
ताउम्र यही गलती करने में बीच जाती है की धूल तो चेहरे पर होती है और जीवन भर
आईना साफ करता रह गया
******************
ताउम्र यही गलती करने में बीच जाती है की धूल तो चेहरे पर होती है और जीवन भर आईना साफ करता रह गया
******************
3 Comments
Read Hindi Kahaniyan, for best hindi stories, Moral stories, Dadi maa ki kahaniya, Tenali raman stories, Akbar Birbal story, Dharmik book story & Hindi famous story... On Website -kahanikiduniya.in
ReplyDeleteThe post motivate my Opportunity Thanks
ReplyDeleteyour article so amazing and informative. Your writing skill is also very well. Your article is really addictive. Keep posting. keep sharing the knowledge. I love to read your articles.
ReplyDeleteenglish short stories with moral value english stories What is the factorial of 100