Ticker

6/recent/ticker-posts

Sonu Sharma Quotes in Hindi : Sonu Sharma Motivational Speaker

Sonu Sharma Quotes in Hindi 

About Sonu Sharma

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं एक बहुत ही बड़े और प्रभावशाली व्यक्ति के बारे में जिनका नाम है Sonu Sharma और यह बहुत ही बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं और कॉरपोरेट ट्रेनर भी हैं

इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग में महारथी हासिल की है और इसके साथ-साथ कई लोगों को बिक्री कैसे करनी चाहिए सेल कैसे बढ़ानी चाहिए इसकी भी नॉलेज दी है

मैंने तो Sonu Sharma के हर वीडियो को देखा है और हर वीडियो को देखने के बाद एक नई सोच जागती है
Sonu Sharma  की जो बातें हैं वह बहुत ही आसान होती हैं और वह जिस ढंग से बताते हैं जिस लहजे से बात करते हैं वह लहजा एक प्रभाव छोड़ जाता है ज्यादातर मैं बताऊं तो मिडिल क्लास सोसाइटी के एक व्यक्ति से लेकर बड़ा अमीर बनने से तक का सफर उन्होंने तय किया है लेकिन उनकी जो भाषण है स्पीच है या वीडियो है उनमें आपको कोई अमीरी ना देख कर बल्कि मिडिल क्लास की ही भाषा देखने को मिलेगी जो कि बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली है हम जैसे लोगों के लिए
Sonu Sharma ने बचपन से ही अपने घर में गरीबी देखी थी आर्थिक तंगी देखी थी जिसकी वजह से उनका जो ध्यान है वह पढ़ाई में अच्छी तरह से लग नहीं पाया और ऐसे ही होता है आमतौर पर मिडल क्लास फैमिलीज में ऐसा ही होता है कि बच्चों की जो मानसिक स्थिति है वह पढ़ाई की बजाय बाकी सारी चीजों में लग जाती है

Sonu Sharma पढ़ाई में बिल्कुल Normal ही थे उन्होंने अपनी पढ़ाई कॉमर्स से शुरू की और आगे पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अकाउंटेंट के टीचर के तौर पर अपना करियर बनाया
Sonu Sharma अपने सुन सेमिनार में लोगों को बताते हैं कि किस प्रकार वह जीवन को जीते आ रहे हैं
Sonu Sharma ने भी ज्यादा पैसे कमाने के बहुत ज्यादा कोशिशें की और सारी कोशिशें करने के बाद उनको सफलता नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में मिली और यही उनका फैसला था जो उनको आगे अमीरी की और लेकर गया
पूरा नाम
सोनू शर्मा
माता-पिता
अज्ञात
Sonu Sharma Wife
अज्ञात
कामकाज
मोटिवेशनल स्पीकर, कॉर्पोरेट ट्रेनर, नेटवर्क मार्केटिंग
शिक्षा
दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
Net worth
$4 Million
धर्म
ब्राहंण्ड (हिन्दू)
कॉलेज
DAV कॉलेज, चंडीगड़ (भारत)
निवास
फरीदाबाद, हरियाणा, भारत
उनकी प्रेरणा
सचिन तेंडुलकर

Sonu Sharma बहुत ही बेहद लाजवाब रचनात्मक व्यक्ति हैं उनके बोलने का तरीका उनके विचार लोगों को बहुत बहुत ज्यादा ही प्रभावित करते हैं और ऐसा मैं इसलिए नहीं बोल रहा कि मैं उनको पसंद करता हूं ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूं कि अगर आप भी देखेंगे उनकी वीडियोस को या उनके सेशंस को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं

दोस्तों Sonu Sharma यूट्यूब पर खुद का चैनल भी चलाते हैं
तो चलिए हम पढ़ते हैं Sonu Sharma के मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

sonu sharma; sonu sharma quotes in hindi ; sonu sharma biography in hindi



Sonu Sharma Quotes in Hindi

सफल होने के लिए माहौल बनाइए Sonu Sharma

जीवन में कुछ करना है तो आहुति तो देनी ही पड़ेगी Sonu Sharma

जीवन में कुछ भी चीज आसानी से नहीं मिलती उसके लिए तपना तो पड़ेगा Sonu Sharma

लोगों ने बड़ा सोचना बंद कर दिया है इसलिए बड़ा होना बंद हो गया है Sonu Sharma

हर पतंग को एक न एक दिन कचरे के डब्बे में ही जाना होता है लेकिन उससे पहले एक दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है Sonu Sharma

जिन लोगों के पास गोल्स नहीं होते उनकी जिंदगी गोल होती है Sonu Sharma

इंसान अपनी औकात के बराबर ही कमाता है Sonu Sharma

पैसा कमाना और पैसा संभालना दोनों ही बहुत अलग-अलग बातें हैं Sonu Sharma

अच्छी आदतें डालनी पड़ती है और बुरी आदत है अपने आप बन जाते हैं Sonu Sharma

आपको केवल अपनी आदतें बनानी है भविष्य नहीं वही आदतें आगे चलकर आपका भविष्य बना देंगे Sonu Sharma

एक बात याद रखिए सफलता हमेशा उन्हीं कामों से मिलती है जिन कामों के लिए कभी मन नहीं करता Sonu Sharma

आपकी जो कमाई है वह कभी आपकी पर्सनालिटी से ऊपर छलांग नहीं मारती जैसी पर्सनालिटी वैसी कमाई Sonu Sharma

************************

जीवन में जंगल के शेर बनो हमेशा सर्कस के नहीं Sonu Sharma

अगर जिंदगी को सफल बनाना है तो चैलेंज लो जितना बड़ा चैलेंज इतनी बड़ी सफलता Sonu Sharma

दुनिया हमेशा पागलों ने ही बदली है Sonu Sharma

दोस्तों आप कुछ भी करने जाओगे जिंदगी में पहली जंग कुदरत से ही होगी कुदरत आपको वह बनाना चाहती है जो आप बनना चाहते हो Sonu Sharma


लोग तो तुम्हें नीचे गिर आएंगे ही बस तुम पीछे मत हटना Sonu Sharma

तो दोस्तों आपको हमारा यह Post कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं और आगे अपने दोस्तों के साथ Share कीजिए और आगे मुझे भी बताएं कि मैं किस टॉपिक पर आगे पोस्ट लिखूं


 Vivek Bindra Quotes in Hindi 
Happy Fathers Day in Hindi 
 

Post a Comment

1 Comments