Happy Children Day Wishes in Hindi
Happy
Children day wishes: पंडित जवाहर लाल के बच्चों के प्रति प्रेम से भला कौन नहीं वाकिफ होगा। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेजों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें बच्चे भाग लेते हैं और पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन से जुड़ी बातों, उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाते हैं। लेकिन इसके अलावा आप फेसबुक, वॉट्सऐप पर भी मैसेज भेजकर एक-दूसरे को विश कर सकते हैं।
बचपन बहुत ही मज़ेदार होता था- किसी भी बात का गम नहीं, टेंशन नहीं, किसी चीज़ को लेकर सोचना नहीं, बस बेफिक्री की धुन में जीते जाना। छोटी-छोटी बातों पर बड़ी बड़ी खुशियां मिल जाती थीं, छोटी-सी आंखों में पूरी दुनिया समाती थी, नन्हा सा दिल मासूम होता था, मन में कोई छल-कपट नहीं होती थी, नन्हीं ज़ुबान मीठी होती थी और लोगों की आंखों में खुशी के आंसू लाती थी। तो आइए याद करें बचपन के वो पुराने और सुहावने दिनों को कुछ अलग अंदाज में.
आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आयेगें
***************************
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे |
***************************
2. मां
की कहानी थी परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी हर मोसम
सुहाना था
हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना
था
गम की जुबान न होती थी ना ज़ख्मों का
पैमाना था।
***************************
बाल दिवस की बधाई!
***************************
3. फूलों
के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे
चहकते रहो,
सूरज की
भांति चमकते रहो,
***************************
तितली के जैसे मचलते रहो,
मम्मी डैडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो,
***************************
ये है हमारी
शुभकामना,
हंसते रहो,
मुस्कुराते रहो,
बाल दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं!
***************************
4. रोने
की वजह ना थी,
ना हसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था,
***************************
बाल दिवस की
शुभकामनाएं
***************************
5. एक
बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दिवाना था।
***************************
बाल दिवस की
शुभकामनाएं
***************************
6. बचपन
है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना और मस्ती में
बलखाना
***************************
बाल दिवस शायरी और तस्वीरें
Happy Children's Day
wishes: हर साल 14 नंवबर का दिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था। नेहरू जी को बच्चों से इतना ज्यादा प्यार करते थे कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इस कारण नेहरू जी की याद में उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। कई स्कूलों में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। नेहरू जी को याद करने के लिए बहुत से लोग दूसरे को बालदिवस की शुभकामनाएं भी देते हैं। यहां कुछ चुनिंदा मैसेज दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने टीचर्स व दोस्तों को भेजकर बाल दिवस की की शुभकामनाए दे सकते हैं-
बच्चों के
छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे
निदा फ़ाज़ली
***************************
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा
में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते
बशीर बद्र
***************************
मेरा बचपन भी
साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई
कैफ़ी आज़मी
***************************
मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है
जोश मलीहाबादी
***************************
चुप-चाप बैठे
रहते हैं कुछ बोलते नहीं
बच्चे बिगड़ गए हैं बहुत देख-भाल से
आदिल मंसूरी
***************************
फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू
लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं
मुनव्वर राना
***************************
किताबों से
निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
सिराज फ़ैसल ख़ान
***************************
हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे
जावेद अख़्तर
***************************
भूक चेहरों
पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे
बेदिल हैदरी
***************************
तो जैसा की आप जानते है की आजाद भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है तो इस बाल दिवस पर आप सबके लिए बाल दिवस स्टेटस, हैप्पी बाल दिवस स्टेटस, चिल्ड्रेन डे बाल दिवस
चाचा का है जन्मदिन, सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से, हम बच्चे सब
महकाएँगे
***************************
आज का दिन है
बच्चों का,
कोमल मन का
और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे
यह प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरू
को है प्यारे बच्चे,
***************************
बाल दिवस पर इस अंदाज में चाचा नेहरू को करें याद
Happy Children's Day wishes: हर साल 14 नवंबर देशभर में बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरु को बच्चे बहुत प्यारे थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में मनाते हैं। बाल दिवस पर स्कूलों पर फंक्शन होते हैं। यह दिन बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। बच्चों के साथ बड़े भी इस दिन बचपन की यादें ताजा करते हैं। कई लोग अपने बचपन की फोटोज शेयर करते हैं। बाल दिवस पर बच्चों, दोस्तों और फैमिली को फेसबुक, एसएमएस और व्हाट्सएप पर यह फोटोज भेजकर विश करें।
चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यार
मां-बाप के हैं राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
***************************
मैडम आज ना
डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंग
***************************
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरुर जाना थ
***************************
बचपन है ऐसा
खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
0 Comments