Ticker

6/recent/ticker-posts

Happy Children’s Day Shayari in Hindi

Happy Children’s Day Shayari in Hindi

14 नवंबर को चाचा नेहरु का जन्मदिन है उनके जन्मदिन के अवसर पर हर साल बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस दिन बच्चों को चॉकलेट और उनके मन पसंद सामान दिए जाते ताकि बच्चे खुश हो. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु को बच्चों से बेहद लगाव था. वह बच्चों को देश का भविष्य मानते थे. इसलिए उनके जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता है. इस बाल दिवस हम लेकर आए हैं बेहद ही खूबसूरत हिन्दी शायरी जिसे भेज आप बाल दिवस विश कर सकते हैं .


चाचा नेहरु को बच्चों से तो लगाव था ही साथ में गुलाब से भी उनको लगाव था. आपने अगर नहीं किया हो तो हम आपको बता दें कि वह अक्सर अपने कोर्ट में एक गुलाब का फूल लगाते थे. हर साल की तरह इस साल भी पूरा देश नेहरु जी की जयंती के साथ-साथ बाल दिवस मनाएगा. इस खुशी के दिन बच्चों को खुश रखें उन्हें हंसाए, घुमाएं उनके साथ समय बिताएं.

बाल दिवस पर शायरी 2020

Children’s day 2020 : पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता हैपंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश, इलाहबाद में हुआ था | भारत की आज़ादी के बाद वह पहले प्रधानमंत्री बने | इनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू था जो की एक प्रख्यात वकील थे | बच्चों से बहुत लगाव होने के कारण ही उन्हें चाहा नेहरू के नाम से सम्बोधित किया गया है | नेहरू जी ने गाँधी जी के साथ मिलकर देश को स्वतंत्र करने में बहुत योगदान दिए थे | हर साल भारत सरकार द्वारा उनके जन्म दिवस को बाल दिवस और बाल स्वछता दिवस के रूप में मनाया जाता है |

आप यह hindi font, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|

****************************

मां की कहानी थी परीयों का फसाना था, बारिश में कागज की नाव थी, बचपन का वो हर मौसम सुहाना था, बाल दिवस की शुभकामनाएं।

****************************

चाचा का है जन्मदिन, सभी बच्चे आएंगे, चाचा जी को फूल गुलाब से, हम बच्चे सब महकाएँगे।

****************************

ज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का और कच्ची कलियों का, मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे, चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे, बाल दिवस की शुभकामनाएं।

****************************

रोने की वजह ना थी, ना हंसने का बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था, बाल दिवस की शुभकामनाएं।

****************************

सबके मन को भाते चाचा नेहरू, बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू, दिल के भरा अनोखा प्यार, करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार। बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

****************************

दुनिया का सबसे सच्चा समय दुनिया का सबसे अच्छा दिन दुनिया का सबसे हसीन पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

****************************

चाचा नेहरू तुझे सलाम अमन शांति का दे पैगाम जग को जंग से तूने बचाया हम बच्चों को भी मनाया किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम चाचा नेहरू तुझे सलाम बाल दिवस मुबारक

****************************

मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे साल भर ह

****************************

मने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे

****************************

Happy Children’s day shayari in hindi

फूलों के जैसे महकते रहो पंछी के जैसे चहकते रहो सूरज की भांति चमकते रहो तितली के जैसे मचलते रहो मम्मी डैडी का आदर करो सुन्दर भावों से मन को भरो ये है हमारी शुभ कामना हँसते रहो, मुस्कुराते रहो हैप्पी बाल दिवस

****************************

रोने की वजह ना थी ना हसने का बहाना था क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था बाल दिवस की शुभकामनाएं

****************************

बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं उन्हें मीठा करिये बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है उसे शांत करिये बच्चो का दुःख तीव्र होता है इसे उससे ले लें बच्चो का दिल कोमल होता है इसे कठोर ना बनाएं

****************************

अचकन में फूल लगाते थे हमेशा ही मुस्कुराते थे बच्चों से प्यार जताते थे चाचा नेहरू प्यारे थे

****************************

खबर ना होती कुछ सुबह की ना कोई शाम का ठिकाना था थक हार के आना स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था

****************************

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का मेरा उनका नाता दिया बाती का चाचा का है प्यारा फूल गुलाब मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

****************************

बाल दिवस पर शेर

सबके मन को भाते चाचा नेहरु बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु दिल में भरा अनोखा प्यार करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार

\****************************

देश की प्रगति का हम है आधार हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार

****************************

चाचा नेहरू तुझे सलाम अमन शांति का दे पैगाम जग को जंग से तूने बचाया हम बच्चों को भी मनाया किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम चाचा नेहरू तुझे सलाम

****************************

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।

****************************

चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता, जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता।

****************************

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस, ये है हम सबको प्यारा, काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे, इनका प्यार है सबसे न्यारा।

****************************

चाचा नेहरू आपको सलाम, अमन शांति का दे पैगाम, जंग को जंग से तूने बचाया, किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम |

****************************

बच्चों से प्यार जताते थे, चाचा नेहरू कहलाते थे |

****************************

बाल दिवस पर शायरी

बाल दिवस शायरी हिन्दी में, बाल दिवस पर शायरी, बाल दिवस की शायरी, चाचा नेहरू शायरी, बाल दिवस २०१९ शायरी, चिल्ड्रन डे शायरी इन हिन्दी, बाल दिवस पर कविता, चाचा नेहरू के सम्मान में शायरी, बाल दिवस की शुभकामना शायरी हिन्दी।

Happy Childrens Day 2020 Shayari in Hindi, Bal diwas shayari in hindi, Bal diwas par shayari, Bal diwas ki shayari, Children day par shayari, Best shayari on childrens day in hindi, Chacha nehru shayari hindi, 14th november chacha nehru birthday wishes in hindi. 


Happy Children's Day Shayari in Hindi

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस।

Bal Diwas Shayari in Hindi

देश की प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
चाचा नेहरू के सम्मान में बाल दिवस पर शायरी
चाचा का है जन्मदिवस,
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे।

Childrens Day Par Shayari

माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।

Bal Diwas Par Shayari

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।

Shayari on Bal Diwas in Hindi

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे।

Bal Diwas Ke Liye Shayari

मैडम आज ना डाँटना हमें,
आज हम खूब खेलेंगे और गायेंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।

Shayari for Bal Diwas in Hindi

ना रोने की कोई वजह थी,
ना हँसने का कोई बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।

Childrens Day Hindi Shayari

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।

14th November Children's Day 2020 Special Shayari in Hindi

चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता,
जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता।

Jawaharlal Nehru's Birthday Wishes in Hindi

जब थे बचपन के दिन,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से ने था नाता,
गुस्सा तो कभी ने था आता।

Bal Diwas Ki Shayari

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।

Bal Diwas Special Shayari

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना।

Bal Diwas Par Shayari Image

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।

Children Day Ki Shayari

चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम।
चाचा नेहरु तुझे सलाम।



ये थी चाचा नेहरु के सम्मान में और बच्चों पर बाल दिवस की शायरी। आप इनका इस्तेमाल अपने प्रियजनों को बाल दिवस की शुभकामना देने के लिए कर सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments