Ticker

6/recent/ticker-posts

Happy Diwali Shayari in Hindi

Happy Diwali Shayari in Hindi 

शुभ दीपावली 2020: दिवाली की शायरी, दिवाली पर शायरी, दिवाली की शुभकामना, बधाई शायरी, संदेश, मैसेज हिन्दी में, दीपावली की शायरी हिन्दी, दिवाली मुबारक शायरी इन हिन्दी। Happy Diwali shayari in Hindi 2020

हैप्पी दिवाली शायरी इन हिंदी

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।

Happy Diwali shayari wishes

प्रेम का दीपक

डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।

Diwali Mubarak Shayari in Hindi

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

दिवाली बधाई संदेश, पैगाम

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।

Diwali Shayari in Hindi

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।

Diwali Ki Shubhkamnaye Shayari in Hindi

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

Diwali Wishes Shayari in Hindi

एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल--जान से।

Shubh Deepawali Shayari in Hindi

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।


दिवाली की बधाई शायरी

आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।

हैप्पी दिवाली शायरी हिन्दी

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।

Diwali Wishing Shayari in Hindi

आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।

Diwali Badhai Shayari in Hindi

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।

Diwali Ki Mubarak Baad Shayari

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

भुला कर शिकवे दिवाली खुशी से मनाए हम

अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।

दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं कुबूल कीजिए

दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,
खुशी के इस माहोल में,
हमको भी शामिल कीजिये।

Lamp Shayari in Hindi

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।


 दीपक पर शायरी

दिये के उजाले से सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये।

Funny Diwali Shayari in Hindi

दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।

Diwali Messages in Hindi

तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ,
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया।

Maa Laxmi Shayari Status in Hindi

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।

 Line Diwali Shayari in Hindi

दीपों की रोशनी पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार।

दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

ये था दिवाली पर शायरी संग्रह, हमें उम्मीद है आपको ये शायरियाँ पसंद आएँगी। आप इनमें से अपनी पसंद की शायरी चुनकर अपने किसी खास को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आपको और आपके परिवार को हमारी तरह से दिवाली की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं। हमारी ईश्वर से यही दुआ है की आपका जीवन दिवाली की रौशनी की तरह चमके।

Happy Diwali shayari wishes

तो कैसे हो आप लोग? हर साल की तरह आपको इस बार भी हैप्पी दिवाली (Happy Diwali) की बहुत शुभकामनाएं। ओर हर साल की तरह आप इस बार भी अपने दोस्तों, रिश्तेदार, ओर अपने चाहने वालो को Diwali wish करना चाहते है। तो आपके लिए हर साल की तरह इस साल भी आपके लिए हैप्पी दिवाली शायरी लेके आये है, जिसके जरिये आप सभी को दीवाली 2020 की शुभकामनाएं दे सकते है।

Happy Diwali Shayari in Hindi 2020:- Dipawali का त्योहार हमारे देश मे सबसे बड़ा और सबसे पावन त्योहार है, जिसे पूरे देश मे बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। क्योंकि इसी समय पर भगवान श्री राम 14 साल के बनवास के बाद राक्षसों का विनाष करके लोटे थे। और भगवान श्री राम के अगम पर पूरी अयोध्या को एक दुलहन की तरह से सजाया गया था, ओर इसके बाद ही Diwali का यह पावन त्योहार मनाया जाता है।

Diwali का यह त्योहार बहुत ही बड़ा त्योहार होता है क्योंकि यह पूरे 5 दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शुरवात हर साल के कार्तिक माह की पन्द्रवी को शुरू होती है जिसकी शुरवात धनतेरस से लेकर भाई दूज तक का यह प्रोग्राम होता है। जिसमे हम हर दी एक दुसरो को Dipawali की शुभकामनाएं देते है, ओर SMS, Status ओर भी कई तरीकों से एक दूसरे को Wish करते है, तो आज में आपको 2020 की Best Diwali Shayari in Hindi के बारे में बताने वाला हु।

Best Diwali Shayari Hindi

दिप की ज्योति की पहली लो,
धनतेरस पर हो धन की बौछार,
रूपचौदस पर खिले आपका रूप,
मुबारक हो आपको दिप ओर पठाको का त्योहार।।

दिपो की तरह रोशन हो आपका जहांन,
इस diwali पुरन हो हर बिगड़े काम,
आपको हमारी तरफ से,
Happy Diwali 2020
एडवांस में

गुलाब, ख्वाब, दवा, ज़हर, जाम क्या क्या है,
गुलाब, ख्वाब, दवा, ज़हर, जाम क्या क्या है।
Diwali
गई है इंतजाम क्या क्या है।।।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी हो काटो का सामना।
ज़िन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
Dipawali
पर हमारी यही शुभकामनाए।।

जगमगाते रहे दिप, ओर जगमगाये सारा जहा,
खुशियो ओर प्यार का भंडार मिले।
हर शहर अयोध्या से लगे,
ओर मनाये Diwali धूम धाम से।।

Diwali का यह पावल त्योहार
जीवन मे मिले खुशिया हजार।
लक्ष्मी जी पधारे आपके द्वारे पर
इस बार Diwali पर मिले आपको खुशिया अपार।।

दीपों से जगमगाये आपका आंगन
पठाके से गूंज पूरा संसार।
ओर सभी को मिले खुशिया अपार
धन, यश, ओर खुशिया मिले आपको अपार।।

आई आई diwali आई,
इस बार लाई खुशियो की भरमार।
चलो अब धूम मचाओ,
Dipawali
के इस त्योहार पर खूब नाचो गाओ।

दिपो की रोशनी का पावन त्योहार,
आपके लिए लाया खुशिया अपार।
सबको मीले धन, यश,
इस Diwali की बहुत शुभकामनाएं।

फूलो की महक, फुलझड़ियों की चमक,
पठाको की आवाज, बम के धमाके,
Mubarak
हो आपको,
2020 Diwali
का यह त्योहार।।

पूजा की थाली, रसोई के यह पकवान,
हाथो में फुलझड़िया, रोशन पूरा जहांन,
माता लक्ष्मी पधारे आपके द्वार,
यही दुवा है हमारी हर साल।।
हैप्पी दीवाली 2020 शायरी

भगवान करे सफलता यूँही कदम चूमे हर साल,
कभी ना हो हार का सामना,
ज़िन्दगी रहे आपकी खुशहाल,
मुबारक हो आपको दिपो का यह त्योहार।।
हैप्पी दीवाली शायरी हिंदी


Post a Comment

1 Comments

  1. Hey, awesome blogger site. I am sure you are really excited about Christmas festivity, hence I have covered most of the topics on Christmas day 2021 don't forget to visit my blogger site

    ReplyDelete