Happy Birthday Wishes in
Hindi
जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है। इस मौके पर अपने यार, दोस्तों और परिवार रिश्तेदारों से
खूब मुबारकबाद दी जाती है, आप इन जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Birthday Wishes
In Hindi Shayari, बर्थडे स्टेटस इमेज, कोट्स, एसएमएस को अपने फ्रेंड या relatives को
व्हाट्सप्प,फेसबुक,इंस्टाग्राम,मेसेज कर विश कर सकते हैं |
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें
**************************
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमस
**************************
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से मैं मनाऊ जन्मदिन
तुम्हारा फूल बहारों से...ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं के सारी महफ़िल सज जाए
हसीं नजारो से
**************************
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
**************************
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा खुशिया चूमे कदम
तुम्हरे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
**************************
आपका जन्म दिन हैं ख़ास क्यूँकि आप
होते हैं सबके दिल के पास...और आज पूरी हो आपकी हर आस.
**************************
दुआएं खुशिया मिले आपको,खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,आपके
होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको.
**************************
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,की
तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,और जो तुम चाहो रब
से,वो पल भर में मंज़ूर हो जाये
**************************
सूरज अपनी रोशनी भर दे जीवन में आपके,फूल अपनी ख़ुशबू
भर दे जीवन में आपके,आप रहो बस हमेशा ख़ुश इतनी ख़ुशियाँ आयें जीवन में आपके
**************************
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज
ने गगन से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा
है।
**************************
कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए, जिसने तुम्हें
धरती पर भेजा हमारे लिए, इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते, बस मेरी हर दुआ है
तेरी लंबी उम्र के लिए!
**************************
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए, आपके होठों
की मुस्कुराहट ना जाए!
**************************
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहां
आपको, अगर आप मांगे आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!
**************************
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह, अगर
हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए, तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह.
**************************
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए! उसके जन्मदिन
पर उसको यह उपहार दीजिए! तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल!! कि उसको कभी दु:ख ही वजह
ना हो!
**************************
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे!!
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे!! आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे!! आपके लिए अपने
प्यार से सजाएंगे!
**************************
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको, बहुत ही नायब लग रहा
है यह जहां, आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश, आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा
जहां.
**************************
चांद चांदनी लेकर आया है, चिड़ियों
ने गाना गाया है, फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
है
**************************
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार।जन्मदिन मुबारक
**************************
सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी
सुहानी रहे, आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे, की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे. जन्मदिन मुबारक
**************************
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे
दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये, दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
**************************
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत
है, दिल में बसाई आपकी सूरत है, दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर, हमे हर कदम पर आपकी
जरुरत है. जन्मदिन मुबारक
**************************
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से, तेरा जन्म दिन
में मनाऊं फूलों से बहारों से, हर एक खूबसूरती दुनिया से मे ले आऊं, सजाऊं ये महफ़िल
हर हसीन नजारों से. जन्मदिन मुबारक
**************************
हस्ते दिलो मे ग़म भी है, मुस्कुराती
आँखे कभी नम भी है, दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके, क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के
दीवाने हम भी है. जन्मदिन मुबारक
*************************
तेरा चेहरा जब सामने आया, मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ में उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया. जन्मदिन मुबारक
**************************
Happy Birthday Messages in
Hindi
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा
जहा के सारे नज़रों की कसम
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा मेरे प्यारे भाई
जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
**************************
रिश्ता हम भाई बहन का
कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनना
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा
तो लाना बड़ा सा केक
Happy Diwali shayari in Hindi 2020
**************************
एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद
की
धरती
पर
मुकाम
हो
आपका,
हम
तो
रहते
है
छोटी
सी
दुनिया
मे
पर
खुदा
करे
सारा
जहां
हो
आपका!!
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
चेहरा आपका
खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह!!
**************************
जिंदगी की सारी खुशियाँ मिले तुझे,
बस
तुम
बर्थडे
पार्टी
देना
मत
कभी
भूलना
**************************
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..!
जन्मदिन मुबारक हो भाई!!
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
Happy Birthday status in Hindi
जन्मदिन की शुभकामनाएँ शायरी: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी
हिंदी में
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूं क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार तुम्हें
वर्षगाठ की बधाई
**************************
चाँद से चाँदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
**************************
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
**************************
इस अदा का
क्या जबाब दूं,
ये दोस्त तुझ
को क्या उपहार दूं,
कोई अच्छा से
फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद
गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं
जन्मदिन की
बहुत बहुत शुभकामना!
**************************
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो
जन्मदिन की बधाई
**************************
सूरज की किरणें
तेज दे आपको,
किलते हुए फूल
खुशबू दे आपको,
हम जो भी देंगे
वो कम ही होगा,
देनेवाला जिंदगी
की हर खुशी दे आपको
जन्मदिन मुबारक
हो!
**************************
‘चेहरा‘ खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम रोशन रहे ‘आफताब‘ की तरह,
गम में भी हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम दुनिया में न रहे आज की तरह।
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
हँसते रहें आप करोड़ों के बीच |
खिलते रहे आप लाखों के बीच ||
रोशन रहे आप हजारों के बीच |
जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच ||
जन्मदिन मुबारक हो भाई
**************************
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
**************************
इतनी खुशियाँ दे आने वाला कल।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय बहन
जिस दिन आप जमीं पर आये ये आसमां भी
खूब रोया था,
**************************
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था,
हैप्पी बर्थडे!
**************************
खुशी से बीते
हर दिन,
हर रात एक
सौगात हो,
जिस तरफ आपके
कदम पड़े,
**************************
वहां फूलों की बरसात हो
वर्षगाठ की ढेरो शुभकामनाएं
**************************
सूरज खुद रोशनी
भरें जीवन में आप के,
फूल खुद खुशबू
भरें जीवन में आप के,
खुशियों से बस
दामन भरी रहें जीवन में आप के!
जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
जन्मदिन की शायरी
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहे आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी,
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्मदिन मुबारक हो!
**************************
आ तेरी उम्र मैं लिख दूं, चाँद सितारों से,
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊँ यह महफिल हसी नजारों से
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
तमन्नाओ से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो!
**************************
“आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा,
जो आपके दिल की इच्छा है |
एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!”
**************************
सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हँसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया!
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
जन्मदिन की
बहुत बहुत बधाईयाँ
जन्मदिन की
हार्दिक बधाई देते है और
आने वाला हर
नया दिन,
आप के जीवन
में अनेको सफलताएँ एवं
अपार खुशियाँ
ले आये
ये शुभकामना
करते हैं!
**************************
“जन्मदिन की ढेरो शुभकामानाएं”
**************************
हर मुश्किल आसान
हो,
हर पल में
खुशियाँ हो,
**************************
हर दिन हर पल आपका ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो
जन्मदिन मुबारक हो !
**************************
जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आखों में बसे खूबसूरत ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो ले आई है…..
उन तमाम खुशियों के हर पल मुबारक |
जन्मदिन की बधाई दोस्त
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
Happy
birthday best friends
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
**************************
खुशियों
से रोशन
चेहरा हो
आपका
**************************
मुस्कान आपके होठों से कभी जाये नहीं,
आसू आपकी पलकों पर कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे
लम्बी उम्र हो आपकी शुभकामनाएं
**************************
खुदा से ये दुआ है हमारी,
उम्र लग जाये तुमको हमारी,
खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
**************************
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है कि
वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
शुभ जनमदिन की मंगलकामना
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
“मैं कितना भाग्यशाली हूँ जो की मुझे आप जैसा दोस्त मिला है। आप मेरे जीवन के हर दिन को इतना खास बनाते हैं। अत: यह मेरी सदा शुभकामना है कि आपका जन्मदिन सबसे खास दिनों में से एक हो।“
**************************
हर दिन से प्यारा लगता है हमें
ये खास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आपके
बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ
आपको,
फिर भी कहते है मंगलमय जन्मदिन
मुबारक हो आपको !
**************************
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज के, खुद को
अकेला पाया होगा!
जन्मदिन की बधाई हो!
**************************
“जिस तरह जीवन अनमोल है उसी तरह आप मेरी जिंदगी में मूल्यवान हैं |
आप न केवल मजबूत और बुद्धिमान, बल्कि दयालु और विचारशील भी हैं।
आपका जन्मदिन आपको यह बताने का एक सही मौका है कि,
मुझ को आपका बहुत ख्याल है और मैं कितना आभारी हूं।”
जन्मदिन की शुभकामनाएं!”
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
इस दुनिया में,
आपकी तरह मेरे लिए कोई दिल नहीं है।
इस दुनिया में,
मेरे जैसे तुम्हारे लिए कोई प्यार नहीं है।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय
**************************
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओ संग खूब प्यार
मिले
Happy Birthday Wishes
in Hindi
**************************
0 Comments